Puneri Paltan defeated two-time Pro Kabaddi Champions and defending champions Patna Pirates 47-42 in Pro Kabaddi League 2017. For Puneri Paltan, Rajesh Mondal scored 10 points as they capitalized on a solid first half performance to beat Patna Pirates. For more watch video!!
वीवो प्रो-कबड्डी लीग सीजन-5 के 38वें मैच में पुणे ने पटना को 47-42 से मात दी। प्रदीप ने इस मैच में कुल 19 रेड हासिल किये और इसी के साथ उनके रेड अंक 61 होगये हैं ।और ऐसे में वह पांचवें सीजन में सबसे अधिक रेड अंक हासिल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस सूची में राहुल चौधरी 62 रेड अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं।